Monday 24 April 2017

DM Dr Birendra Prasad Yadav Pay Tribute To Babu Veer Kunwar SIingh On 23 April




Thousands of students of different schools took out ‘Prabhat Pheri’ from their respective schools that passed through the main thoroughfares of the town and culminated at Veer Kuer Singh Park where Bhojpur District Magistrate Dr. Birendra Prasad Yadav Biography (lives in Dhanbadand other officials of the district, social workers, teachers and political leaders garlanded the statue of Babu Kuer Singh.

Tuesday 18 April 2017

डॉ बीरेंद्र प्रसाद यादव द्वारा बिहार दिवस पर विशेष संदेश - एक यादगार क्षण

भोजपुर जिले में इस बार का बिहार दिवस एक यादगार रहेगा | इस बार सरकारी और गैर सरकारी कार्यक्रमों की धूम रही | लोगों ने खासकर छोटे-छोटे बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया|

कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन आरा रमना मैदान  अवस्थित वीर कुअर सिंह स्टेडियम  में भोजपुर जिला पदाधिकारी बिरेन्द्र प्रसाद यादव, तरारी के भाकपा माले विधायक सुदामा प्रसाद, जगदीशपुर के राजद विधायक राम विशुन सिंह लोहिया, आरा के राजद विधायक नवाज़ आलम तथा अगिआव् के राजद विधायक प्रभुनाथ प्रसाद ने संयुक्त रूप से किया क्योंकि भोजपुर जिला के प्रभारी मंत्री सह श्रम संसाधन विभाग मंत्री विजय प्रकाश  को उद्घाटन करना था  पर ठीक वक्त पर उन्होंने आने से मना कर दिया | इतना ही नहीआरा से भाजपा सांसद राज  कुमार सिंह, बिहार विधान परिषद् सभापति अवधेश नारायण सिंह, विधान पार्षद संजीव श्याम सिंह, विधान पार्षद रन विजय सिंह तथा बडहरा के राजद विधायक सरोज यादव ने कार्यक्रम में नही आकर एक प्रकार से आरा में आयोजित बिहार दिवस कार्यक्रम का विरोध ही किया हालाँकि जिला प्रशासन ने सभी को आमंत्रित किया था |
Bihar Diwas 2017
डॉ बिंद्रेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि बिहार दिवस समारोह 'प्रभात फेरी' के साथ शुरू होगा/ बिहार दिवस पर कार्यक्रम की शुरुआत स्कूली बच्चों द्वारा प्रभात फेरी से हुयी |  करीब 5000 लडके-लड़कियां अपने विद्यालयीय पोषक में हाथ में बैनर लिए आरा शहर की सडकों पर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के उद्घोष से वातावरण को गुंजायमान कर रहे थे |

Dr birendra Prasad Yadav ias 

स्थानीय डॉ नेमी चन्द्र शास्त्री बालिका विद्यालय की बालिकाओं ने स्वागत गान से सबका मन मोह लिया | आगत अतिथियों का स्वागत डी एम सुरेन्द्र कुमार से किया तथा धन्यवाद ज्ञापन उप विकास आयुक्त इनायत खान ने किया |

इस अवसर पर भोजपुर जिलाधिकारी डॉ बिरेन्द्र प्रसाद यादव (District Magistrate (DM) of Bihar's - Dr. Birendra Prasad Yadav ) ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक क्षण है/ ||आज के ही दिन 1912 को अंग्रेजों ने बंगाल से बिहार और उड़ीसा को अलग कर एक अलग राज्य का दर्ज़ा दिया था और तब से आज तक बिहार लगातार प्रगति दे पथ अग्रसर है  उन्होंने भोजपुर जिला को एक अग्रणी जिला बनाने, खुले में शौच मुक्त करने, नशाबंदी को पूर्णत लागू करने का संकल्प लिया |
Special message on Bihar Diwas by Dr Birendra prasad yadav
भाकपा माले के तरारी विधायक सुदामा प्रसाद ने सरकार के बटाईदारों से 50 क्विंटल धान खरीदने के निर्णय का स्वागत तो किया पर साथ ही भूमि सुधार नही करने को लेकर सरकार की कटु आलोचना भी की/ उन्होंने कहा कि बिना भूमि सुधार के बिहार में समस्या का कोई हल नही निकल सकता/ वही सन्देश विधायक अरुण कुमार ने सुदामा प्रसाद का समर्थन करते हुए कहा कि सरकार भूमि सुधार की तरफ अग्रसर है और बटाईदारों से धान खरीदने का निर्णय इसका उद्धाहरण है | उन्होंने कहा कि शराबबंदी लागू है पर शराब आसानी से मिल रही है | अब आपको दूकान पर जाने की जरूरत नही, शराब अब आपके घर पर पहुँच रही है | उन्होंने इसे रोकने का प्रयास करने की बात भी कही |

आरा नगर निगम के मेयर सुनील कुमार ने लोगों से अपील की कि वे शहर को साफ़ सुथरा रखने में मदद करे जिससे स्मार्ट सिटी बनाने की दिशा में अच्छी पहल हो सके | 

बिहार दिवस के अवसर पर बैंक्स, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, जिला प्रशासन, आई सी डी एस, सामाजिक सुरक्षा, आरा नगर निगम, जिला कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग, रेड क्रॉस, जीविका, महिला हेल्पलाइन, सत्य वृद्ध आश्रम, प्रभात क्रिएटिव सोसाइटी तथा अन्य के करीब 40 स्टाल्स लगे थे जिसमे सभी ने अपने क्षेत्र में हुए विकाद को दिखला रहे थे | पर प्रभात क्रिएटिव सोसाइटी द्वारा लगाया गया स्टाल लोगों के आकर्षण का केंद्र रहा | इस केंद्र ने इस अवसर पर चित्रकला तथा मूर्तिकला की प्रदर्शनी लगाई | इसमें विभिन्न तरह के समसामयिक विषयों को चित्रों के माध्यम ससे दर्शाया गया था |ज्यादातर चित्र भोजपुरी कला, जिसमे पीडिया, कोहबर आदि से प्रेरित थे | कुछ जल रंग से दृश्य चित्रण, पोस्टर कलर से दहेज़ के मुद्दों को भी कलाकारों ने उकेरा जो विशेष आकर्षण का केंद्र रहा | कई तरह के पोर्ट्रेट और राधा कृष्ण से जुड़े चित्रों तथा नशाबंदी के फायदे दिखाते चित्रों को लोगों से विशेष तवज्जो दी |  इस सभी चित्रों तथा मूर्ति बनाने में शिवानी कुमारी, रूपा कुमारी, कौशलेश पाण्डेय, कमलेश कुंदन, पूजा भारती, रिंकी कुमारी, रुपेश कुमार, आशुतोष कुमार, रिमझिम, मानसी कुमारी, कल्याणी कुमारी, निकिता कुमारी, रागिनी गुप्ता, अंकिता, सलोनी आदि का विशेष योगदान रहा | इन चित्रों, मूर्तियों तथा स्टाल महत्व इसी बात से समझा जा सकता है कि स्वम जिलाधिकारी बिरेन्द्र प्रसाद यादव ने वहा पहुच कर तथा दीप प्रज्ज्वलित कर इस स्टाल का उद्घाटन किया | उन्होंने कहा कि इन चित्रों तथा मूर्तियों को देखने से ऐसा लगता है कि बच्चे छोटी छोटी चीजों पर कितनी बारीक नज़र रखते हैं | उन्होंने कहा कि यह साबित करता है कि आज की लड़कियां लड़कों के साथ कंधे से कंधे मिलाकर ही नही चल रही अपितु उनसे आगे निकल रही है |


 दूसरी तरफ बिहार दिवस पर तीरंदाजी, खो-खो, कुश्ती, पेंटिंग, चित्रकला, क्विज प्रतियोगिता का आयोजन भी जिला प्रशासन के द्वारा किया गया तथा सफ़र प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया/ कुश्ती प्रतियोगिता का विशेष आकर्षण महिला कुश्ती थी जिसे इस जिले में पहली बार आयोजित किया गया था/ सन्देश विधायक अरुण कुमार ने कुश्ती प्रतियोगिता में विशेष रूचि दिखाई/ उन्होंने प्रत्येक कुश्ती प्रतियोगिता के विजेता को एक से पंद्रह हज़ार रूपये अपने पास से देकर उनका हौसला बढाया/

बिहार दिवस कुश्ती प्रतियोगिता 
शाम के समय सभी सकारी भवनों, कॉलेज को ब्लू लाइट से सजाया गया था/ जिला प्रशासन ने सांस्कृतिक कार्यक्रम और कवि सम्मलेन ने सभी उपस्थित जन समूह को मंत्रमुग्ध कर दिया था/